*गाजियाबाद*
*जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिये निर्देश "*
*सम्पूर्ण पारदर्शिता से हो राशन का वितरण*
*जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जनपद की समस्त उचित दर दुकानों से दिनांक 15 - 04 - 2020 से 26 - 04 - 2020 तक वर्तमान क्रियाशील राशन कार्डधारकों को निःशुल्क चावल वितरण कराने , जिसमें अन्त्योदय राशन कार्डों पर प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो पर प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 चावल वितरण कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये है ।* *दिनांक 15 - 04 - 2020 से 26 - 04 - 2020 तक उचित दर दुकाने प्रतिदिन प्रातः 06 - 00 बजे से रात्रि 09 - 00 बजे तक खुली रहेंगी।* *जिलधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी लाभार्थियों द्वारा दुकान पर भीड़ न लगायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर साबुन, पानी , सेनेटाईजर पर्याप्त मात्रा में रखा जाये तथा प्रत्येक लाभार्थी द्वारा साबुन से हाथ धोने के उपरान्त ही ई - पास मशीन पर आधार प्रमाणिकरण हेतु अंगूठा लगाया जाये, प्रत्येक लाभार्थी मास्क / गमछा / दुपट्टा / रूमाल आदि से मुंह ढ़ककर ही उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न लेने आये, उचित दर विक्रेता द्वारा भी मास्क / गमछा / दुपट्टा / रुमाल आदि से मुंह ढककर ही वितरण का कार्य किया जाये प्रत्येक लाभार्थी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक - दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाये लाभार्थी उचित दर दुकान पर बनाये गये गोल दायरों में ही पंक्तिबद्ध होकर खडे होंगे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि उचित दर विक्रेता द्वारा प्रत्येक प्रमाणिकरण के बाद ई-पास मशीन में अंगूठा लगायें जाने वाले स्थान ( THUMB SCANNER AREA ) को सेनेटाईज्ड किया जाये और दुकानों पर एक साथ भीड़ इकट्ठी न हो , इसके लिए उचित दर विक्रेता द्वारा मौहल्लेवार रोस्टर एवं लाभार्थीवार टोकन की व्यवस्था लागू की जाये।*